शिक्षा विभाग की मिलीभगत से पुतरिया माध्यमिक शाला की बिल्डिंग निर्माण में हुआ लाखों का भ्रष्टाचार

*शिक्षा विभाग की मिलीभगत से पुतरिया माध्यमिक शाला की बिल्डिंग निर्माण में हुआ लाखों का भ्रष्टाचार* ।।
 *घटिया बिल्डिंग निर्माण के कारण 3 साल से आजतक नई बिल्डिंग में स्कूल नहीं हो पा रहा शिफ्ट ।।* 

नौगांव संकुल के पुतरिया माध्यमिक शाला का एक मामला सामने आया हे जहां स्कूल फोर लाइन पर आने से एन एच आई द्वारा माध्यमिक शाला की नई बिल्डिंग निर्माण हेतु राशि आबंटित की गई थी लेकिन बिल्डिंग निर्माण के नाम पर शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन द्वारा राशि का बंदरबाट किया गया स्कूल के घटिया निर्माण के चलते कोई सुविधा न होने के चलते स्कूल आज भी अपने पुराने भवन में संचालित हो रहा स्कूल मैन फॉर लाइन पर होने की वजह से बच्चे रोजाना अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हे ।।

3 महीने में नहीं मिला R T I का जवाब ।

इस पूरे मामले की शिकायत जल्द होगी EOW में पूरे मामले का होगा खुलासा।

स्कूल की राशि का हुआ दुरुपयोग भ्रष्टाचार चरण सीमा पर जिम्मेदार अधिकारी मौन।

Post a Comment

Previous Post Next Post