थाना ईशानगर पुलिस ने जिला कटनी से बालिका को किया दस्तयाब

थाना ईशानगर पुलिस ने जिला कटनी से बालिका को किया दस्तयाब
जिले में माह अगस्त के 8 दिन में 25 बालक बालिका किए गए दस्तयाब

छतरपुर पुलिस द्वारा "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत गुम/अपहृत हुए बालक बालिकाओं एवं गुम हुए व्यक्तियों की तलाश कर दस्तयाबी की जाकर परिजनों को सुरक्षित सुपुर्द किया जा रहा है। साथ ही अन्य राज्यों एवं जिलों के व्यक्ति, बालक, बालिकाएं एवं मानसिक विक्षिप्त, घायल जो गुम होकर छतरपुर जिले में मिलते हैं, संबंधित थाना पुलिस से संपर्क कर सुरक्षित परिजनों तक पहुंचाया जा रहा है। बाजार, धार्मिक स्थल सहित अन्य स्थानों से गुम हुए सैकड़ो शिशु, बालक, बालिकाएं एवं अन्य की दस्तयाबी की गई है। दिनांक 1 जनवरी 2025 से अभी तक(पंजीकृत) गुम हुए 316 से अधिक बालक बालिकाएं दस्तयाब की गई हैं। माह अगस्त के 8 दिन में जिले में 25 बालक बालिकाएं दस्तयाब की गई हैं। 

थाना ईशानगर पुलिस ने माह जून में गुम हुई बालिका को जिला कटनी से दस्तयाब किया।

थाना ईशानगर की कार्यवाही में एसडीओपी बिजावर श्री अजय राठौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ईशानगर उप निरीक्षक शैलेंद्र सक्सेना, प्रधान आरक्षक सुनील अरजरिया आरक्षक आबिद, महिला आरक्षक अनीता एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post