कलेक्टर ने जनसुनवाई में 11 हितग्राहियों को सौंपे पेंशन स्वीकृति पत्र
कलेक्टर की अध्यक्षता में बड़ामलहरा में जनसुनवाई सम्पन्न
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों से संबंधित 190 आवेदनों पर सुनवाई कर निराकरण के निर्देश दिए
--------
कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में 19 अगस्त 2025 मंगलवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई जनपद पंचायत बड़ामलहरा के बीआरजीएफ भवन में सम्पन्न हुई। जिला प्रशासन का यह नवाचार आमजन की सुविधा के दृष्टिगत शुरू किया गया है। इस नवाचार से लोग उत्साहित और खुश नजर आए। बड़ामलहरा में कलेक्टर श्री जैसवाल ने जनसुनवाई में 190 शिकायती आवेदनों की सुनवाई की और जिला अधिकारियों को प्राप्त शिकायती आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, सहायक कलेक्टर श्री आशीष पाटिल, एसडीएम श्री आयुष जैन, एसडीओपी, तहसीलदार सुश्री रंजना यादव सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने जनसुनवाई में पेंशन संबंधित आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही कराते हुए परीक्षण उपरांत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनांतर्गत हितग्राही श्री चत्तु रजक, श्रीमती पानबाई रैकवार, श्री भागीरथ रैकवार, श्रीमती रामकली रजक, श्री मोहन लाल लोधी, श्री दुर्जन यादव, श्री संतान सिंह, श्रीमती विद्यावती चौहान, श्रीमती धंशी बाई बसोर कुल 9 हितग्राही एवं मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना में 2 हितग्राही श्रीमती वती घोषी व श्रीमती विलई रैकवार को पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपे।
जनसुनवाई में राजस्व विभाग से संबंधित 87 आवेदन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 09, नगरीय निकाय के 15, शिक्षा विभाग की 16, स्वास्थ्य विभाग की 06, बैंक के 03, पुलिस विभाग के 12, वन विभाग के 03, महिला बाल विकास के 16, पंजीयक विभाग के 3, बीआरसीसी के 6, मत्स्य के 4 सहित ऊर्जा विभाग, कृषि विभाग, आबकारी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और अन्य विभागों सहित कुल 190 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों का अवलोकन कर कलेक्टर ने अधिकारियों को प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश दिए। अगले मंगलवार 26 अगस्त को राजनगर में जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।