मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा छतरपुर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ.को किया गया सम्मानित

*मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा छतरपुर कलेक्टर एवं जिला पंचायत सी.ई.ओ.को किया गया सम्मानित*
*भोपाल में आयोजित संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में किया सम्मानित*

*आकांक्षी जिला अतंर्गत संपूर्णता अभियान में हुआ उत्कृष्ट कार्य*
------ 
नीति आयोग अंतर्गत शुरू किए गए सम्पूर्णता अभियान कार्यक्रम के तहत छतरपुर जिले में उत्कृष्ट कार्य होने पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार को भोपाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस कार्यकम में सम्पूर्णता अभियान  01 जुलाई 2024 से 30 सितम्बर 2024 के मध्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित 6 प्रमुख संकेतकों को संतृप्त करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलों के कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायतों को सम्मानित किया गया। छतरपुर जिले में नीति आयोग अंतर्गत सम्पूर्णता अभियान के दौरान आकांक्षी विकासखण्ड बकस्वाहा एवं आकांक्षी जिला छतरपुर द्वारा 03 से अधिक संकेतकों में संतृप्ति प्राप्त की गई। जिसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत छतरपुर तपस्या परिहार को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। 

इसके अतिरिक्त छतरपुर जिले से महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी बकस्वाहा हेमलता ठाकुर, अभिषेक शुक्ला, विकासखण्ड प्रबंधक एसआरएलएम. बकस्वाहा तथा सीता मिश्र ए.एन.एम उप स्वास्थ्य केन्द्र पडरिया विकासखण्ड ईशानगर को भी सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post