एक और भ्रष्ट पटवारी चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे: पटवारी अनिल रूसिया ₹1000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तारछतरपुर, मध्य प्रदेश

#एक और भ्रष्ट पटवारी चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे: पटवारी अनिल रूसिया ₹1000 रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
छतरपुर, मध्य प्रदेश: सागर लोकायुक्त पुलिस ने छतरपुर जिले के धमोरा गांव में पटवारी अनिल रूसिया को ₹1000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अनिल रूसिया पर नामांतरण के लिए रिश्वत मांगने का आरोप है, जिसमें से ₹2,500 वह पहले ही ले चुका था और बाकी ₹1,000 लेते समय लोकायुक्त टीम ने उसे धर दबोचा।
शिकायतकर्ता रामप्रसाद कुशवाहा ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन की रजिस्ट्री करवाई थी और उसका नामांतरण करवाना था। इस काम के लिए वह एक महीने से परेशान थे। पटवारी अनिल रूसिया ने उनसे ₹3,500 की रिश्वत की मांग की थी। ₹2,500 देने के बाद भी पटवारी उन्हें लगातार परेशान कर रहा था, जिसके बाद उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई।
भू-माफिया होने के भी आरोप
अनिल रूसिया पर सिर्फ रिश्वतखोरी का ही नहीं, बल्कि भू-माफिया होने का भी आरोप है। सूत्रों के अनुसार, वह बिजावर, छतरपुर शहर और अन्य स्थानों पर बेशकीमती जमीनों की प्लॉटिंग में बड़ा हिस्सेदार है। हाल ही में उसका तबादला गौरिहार कर दिया गया था, लेकिन उसने अपने रसूख का इस्तेमाल कर वहां ज्वाइन नहीं किया। इस घटना के बाद अनिल रूसिया की आय से अधिक संपत्ति की जांच की मांग भी उठ रही है, जिससे उसके पास अकूत दौलत होने का खुलासा हो सकता है।
लगातार मिल रही थीं शिकायतें
अनिल रूसिया के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिसमें लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए भी परेशान किया जा रहा था। इस कार्रवाई से यह उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन में पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्ट अधिकारियों पर लगाम लगेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post