नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा अन्य विभागों एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर समाज को जागरू

*“नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा अन्य विभागों एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर समाज को जागरूकता का दिया संदेश*
*“नशे को कहें ना – हस्ताक्षर अभियान” के तहत क्षेत्र वासियों ने किए हस्ताक्षर*

पुलिस मुख्यालय, मध्यप्रदेश के निर्देशन में चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत छतरपुर जिले में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में जिले के समस्त थाना एवं चौकी क्षेत्रों में जन-जागरूकता हेतु रैलियाँ, जनसंवाद, मानव श्रृंखला, तथा शैक्षणिक संस्थानों में रंगोली, चित्रकला, निबंध लेखन जैसी रचनात्मक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी देखी जा रही है। 

साथ ही सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया, शॉर्ट वीडियो, बैनर, फ्लेक्स एवं पंपलेट्स के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले के स्थानीय लोक कलाकारों, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स, लोकगायकों आदि के माध्यम से भी नशा मुक्ति का संदेश समाज तक पहुँचाया जा रहा है। मूवी थिएटर में शॉर्ट फिल्में चलाकर एवं नुक्कड़ नाटक के जरिए भी जन-जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। जिले में संचालित कारखानों/फैक्ट्री में जाकर कर्मचारियों को जागरूक किया जा रहा है।

आज छतरपुर पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कर्मचारियों एवं क्षेत्रवासियों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया।

 “नशे को कहें ना – हस्ताक्षर अभियान” के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों एवं क्षेत्रवासियों द्वारा हस्ताक्षर किये गए।
इस अभियान के माध्यम से यह संकल्प लिया जा रहा है कि वे स्वयं मादक पदार्थों से दूर रहेंगे और दूसरों को भी इसके दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करेंगे।

छतरपुर पुलिस का यह जन-जागरूकता अभियान आगामी दिनों में भी सतत रूप से जारी रहेगा, जिससे समाज में नशा मुक्ति की दिशा में प्रभावी एवं सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post