पुलिस अधीक्षक छतरपुर द्वारा किया गया बस स्टैंड पुलिस चौकी का शुभारंभ*
*बस स्टैंड पुलिस चौकी में हेलमेट बैंक सेवा भी होगी संचालित*
*"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत नशा मुक्ति का दिया गया संदेश, "नशे को कहें ना-हस्ताक्षर अभियान" के तहत किए गए हस्ताक्षर, एकजुट होकर ली गई शपथ*
छतरपुर नगर के बस स्टैंड परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन द्वारा पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया।
पूर्व में बस स्टैंड परिसर में थाना यातायात संचालित था, जिसे नवीन भवन में बिजावर नाका के पास स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके उपरांत थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बस स्टैंड परिसर में स्थित पुराने रिक्त भवन का नवीनीकरण एवं आवश्यक व्यवस्थाओं से सुसज्जित कर पुलिस चौकी के रूप में तैयार किया गया।
यह चौकी बस स्टैंड क्षेत्र में अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी, यातायात व्यवस्था के नियंत्रण, राहगीरों, यात्रियों एवं शिकायतकर्ताओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु एक सक्रिय केंद्र के रूप में कार्य करेगी।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बस स्टैंड पुलिस चौकी में छत्रसाल चौराहे में विगत वर्ष से संचालित हेलमेट बैंक सेवा की भांति हेलमेट बैंक सेवा संचालित हेतु निर्देश दिए गए।
दो पहिया वाहन चालक घर से लोकल में किसी काम से निकलते हैं और वह हेलमेट भूल जाते हैं और उन्हें गंतव्य पर जाना होता है तो वह घर वापस ना जाकर समय की बचत करते हुवे हेलमेट बैंक सेवा से वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार कार्ड नंबर रजिस्टर में प्रविष्टि कर हेलमेट आसानी से निशुल्क प्राप्त कर सकेंगें, और कार्य पूर्ण होने पर वापस आते समय हेलमेट 24 घंटे के अंदर जमा कर देंगें।
"नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत उपस्थित क्षेत्रवासी, यात्री सहित सभी लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया गया एवं "नशे को कहें ना-हस्ताक्षर अभियान" के तहत पुलिस चौकी में लगे बैनर में हस्ताक्षर किए गए। उपस्थित सभी लोगों ने नशे से दूर रहने, और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकने, स्वस्थ जीवन जीने की शपथ ली गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस चौकी भवन का निरीक्षण करने उपरांत सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस चौकी में स्थायी पुलिस व्यवस्था रहेगी तथा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को और सशक्त किया जाएगा।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी थाना प्रभारी कोतवाली श्री अरविंद सिंह दांगी थाना प्रभारी यातायात बृहस्पति साकेत, नगर की गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।