➡️ अतिवृष्टि एवं जल भराव वाले क्षेत्रों का कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
➡️ कलेक्टर ने राहतगढ़ बीना को जोड़ने वाली बीना नदी पर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया
➡️ जल भराव वाले स्थानों से नागरिकों को सुरिक्षत जगह पर शिफ्ट करें, जल भराव वाले स्थानों पर जाने से बचें- कलेक्टर
अतिवृष्टि एवं जल भराव वाले क्षेत्रों का कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल के साथ निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत श्री विवेक केवी, एसडीएम श्री अशोक सेन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने राहतगढ़ बीना को जोडने वाली बीना नदी पर बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया उन्होंने जनसामान्य के अपील की कि जब तक आवश्यकता न हो जल भराव वाले स्थानों पर जाने एवं वहां रुकने से बचें। कलेक्टर श्री संदीप जी आर झिला ग्राम पहुंचे जहां उन्होंने जर्जर मकान को देखा तो अपनी गाड़ी रोकी और मकान मालिक को सझाइश दी कि उक्त मकान को तत्काल गिरा लें अथवा मरम्मत करा लें अन्यथा कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने सभी ग्रामवासियों से अपील भी की कि बाढ़ आने की स्थिति मेें पुल पार न करें और सुरक्षित रहें।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जल भराव होने पर वहां से जन सामान्य को स्कूल, सामुदायिक भवन जैसे सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करें एवं ऐंसे सुरक्षित स्थानों पर खाने-पीने एवं बिजली की व्यवस्था की जावे। उन्होंने चिन्हित जल भराव वाले स्थानों के आसपास सुरिक्षत एवं ऊंचे स्थानों पर अस्थायी आश्रय स्थल बनाने एवं वहां पर सभी मूलभूत व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जल भराव वाले स्थानों से सिफ्ट किए गए नागरिकों के स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगावे जावें। साथ ही अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिले के समस्त एसडीएम से फोन पर चर्चा की एवं निर्देश दिए कि सभी अधिकारी फील्ड पर रहें और जल भराव की स्थिति निर्मिम होने के पूर्व ही आवश्यक प्रबंध किए जाएं। उन्होंने बाढ़ राहत और बचाव के लिए एवं मौसम संबंधी जानकारी जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए व्हाटसएप ग्रुप बनाने के लिए कहा। साथ ही निर्देश दिए की जल भराव वाली नदी नालों के दोनों तरफ बैरिकेटिंग की जावे एवं सूचना हेतु बोर्ड भी लगाएं।