दलित महिला को 2 माह से नहीं मिला नियुक्ति पत्र, फर्जीवाड़े का आरोप

दलित महिला को 2 माह से नहीं मिला नियुक्ति पत्र, फर्जीवाड़े का आरोप
देवरी (सागर)। मध्य प्रदेश की देवरी विधानसभा के ग्राम महंदा में आंगनवाड़ी सहायिका भर्ती को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। अनुसूचित जाति वर्ग की महिला संध्या मेहरा, जो चयन सूची में प्रथम स्थान पर रही, उसे करीब दो माह बीतने के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है।
पीड़िता ने विधायक, कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम तक लिखित शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। संध्या मेहरा का आरोप है कि महिला बाल विकास विभाग केसली की परियोजना अधिकारी द्वारा लगातार बहाने बनाकर उन्हें कार्यालय के चक्कर कटवाए जा रहे हैं और नियुक्ति में फर्जीवाड़े की कोशिश हो रही है।
पटवारी जांच में यह स्पष्ट हो चुका है कि संध्या मेहरा और दूसरी आवेदक दोनों के बीपीएल नाम निरस्त हो चुके हैं, ऐसे में पात्रता के आधार पर संध्या मेहरा ही नियुक्ति की हकदार हैं। बावजूद इसके विभागीय स्तर पर जांच का हवाला देकर नियुक्ति पत्र रोका गया है।
पीड़ित महिला अब शासन-प्रशासन से शीघ्र न्याय और नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post