थाना सिविल लाइन पुलिस ने 2 जुआ के फड़ में मारा छापा, 13 जुंवारी गिरफ्तार, ₹59630 नगद राशि जप्त

थाना सिविल लाइन पुलिस ने 2 जुआ के फड़ में मारा छापा, 13 जुंवारी गिरफ्तार, ₹59630 नगद राशि जप्त
छतरपुर पुलिस द्वारा जुआ सट्टा खेलने वालों एवं संचालन करने वालों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
विगत दिवस व रात्रि थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग स्थान में कुछ लोगों के जुआ खेलने की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम संबंधित स्थान पर पहुंची।

ग्राम गौरैया रोड जुवें के फड़ में 9 जुंवारी 
1. देवेन्द्र कुमार जैन पिता किशोरचन्द्र जैन निवासी पावर हाउस के सामने सटई रोड़ छतरपुर, 
2. पुष्पेन्द्र सोनी पिता शंकरलाल सोनी निवासी संध्या बिहार कालोनी के पास सटई रोड़ छतरपुर, 
3. गौरीशंकर प्रजापति पिता रामलाल प्रजापति निवासी संध्या बिहार कालोनी सटई रोड़ छतरपुर, 
4. उमेश अग्रवाल पिता प्रेमचन्द्र अग्रवाल निवासी सीताराम कालोनी काली माता मंदिर के पास थाना कोतवाली छतरपुर 
5. कैलाश साहू पिता मोहनलाल साहू निवासी कड़ा की बरिया मातवाना मोहल्ला थाना कोतवाली छतरपुर, 
6. प्रमोद अग्रवाल पिता शंकरलाल निवासी संध्या बिहार कालोनी थाना सिविल लाईन छतरपुर , 
7. बालकिशन अग्रवाल पिता बैनीप्रसाद अग्रवाल निवासी नई गल्ला मंडी सटई रोड़ छतरपुर, 
8. उमाकांत अग्रवाल पिता छोलेलाल अग्रवाल निवासी ग्रीन ऐवेन्यू छतरपुर , 
9. बद्दी अग्रवाल पिता बिहारीलाल अग्रवाल निवासी गल्ला मंडी सटई रोड़ छतरपुर
के पास एवं फड से कुल 55300 रूपये एवं ताश के पत्ते 

रेल्वे कालोनी के पास जुआ के फड़ से
1. उमाकांत शिवहरे पिता गोरेलाल शिवहरे नि0 वार्ड क्रं0 04 बगौता, 
2. नरेन्द्र तिवारी पिता कुंज बिहारी तिवारी नि0 चतुरकारी थाना जतारा हाल अक्षरधाम मंदिर के पास छतरपुर, 
3. अजय विश्वकर्मा पिता गोविंददास विश्वकर्मा नि0 देरी रोड़ तुलसी नगर कालोनी छतरपुर,
4. राजेन्द्र विश्वकर्मा पिता धूराम विश्वकर्मा नि0 देरी रोड़ अक्षरधाम मंदिर के पास छतरपुर थाना सिविल लाइन छतरपुर
 के पास एवं फड से कुल 4430 रूपये एवं ताश के पत्ते जप्त किये गये। जुआ खेल रहे सभी आरोपियों के पास एवं दोनों फड़ से ₹59630 नगद राशि, ताश के पत्ते जप्त किए गए।
आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध जुआ अधिनियम के तहत प्रथक प्रथक अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गयी। विवेचना कार्यवाही जारी है।

उक्त कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे, उनि कादिर खान, उनि प्रमोद रोहित, सउनि उमाशंकर त्रिपाठी, सउनि गोकुल मरावी, प्रआर हरिशरण, आर धर्मेन्द, आर.ऋषिकेश, आर. पहाड सिंह, आर. मुकेश, आर. अरविन्द्र की भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post