छतरपुर एसपी आगम जैन की तरफ से बहनों के लिए तोहफा बहनों को लौटाए उनके गुम हुए मोबाइल

*एसपी ने बहनों को लौटाए उनके गुम हुए मोबाइल*
*मोबाइल पाकर छतरपुर की बहने बोली-हमारे पुलिस के भाइयों का धन्यवाद,जिन्होंने रक्षाबंधन पर उन्हें ऐसा तोहफा दिया*

*21 लाख रुपए कीमत के 106 मोबाइल उनके आवेदकों को पुलिस ने लौटाए*

*छतरपुर।* रक्षाबंधन के पर्व को लेकर छतरपुर पुलिस के द्वारा बहनों को उनके खोए हुए मोबाइल लौटाए गए है। इसके बाद छतरपुर की बहनों ने अपने पुलिस के भाइयों से कहा कि ऐसा तोहफा अपनी बहनों को देने के लिए धन्यवाद।
शुक्रवार को पुलिस लाइन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपी अगम जैन के द्वारा 21 लाख रुपए कीमत के गुम हुए 106 मोबाइल उनके आवेदकों को लौटाए गए हैं। इसी के साथ दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए है। इस मौके पर कई बहनों के भी मोबाइल गुम हो गए थे जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की थी। साइबर सेल एवं छतरपुर जिले के विभिन्न थानों की पुलिस की टीम के द्वारा गुम हुए मोबाइलों को खोज निकाला गया और उनके आवेदकों को लौटा दिया गया।
एसपी अगम जैन के द्वारा 21 लाख रुपए कीमत के 106 मोबाइल उनके आवेदकों को लौटाए गए हैं। जिसके बाद रक्षाबंधन के एक दिन पहले कई बहनों को उनके मोबाइल भी मिल गए,अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर बहनों ने कहा कि हमारे पुलिस के भाइयों का धन्यवाद जिन्होंने रक्षाबंधन पर अपनी बहनों को ऐसा तोहफा दिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post