थाना लवकुश नगर पुलिस ने रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम सुमेड़ी से अवैध देशी कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

*थाना लवकुश नगर पुलिस ने रात्रि रोड पेट्रोलिंग के दौरान ग्राम सुमेड़ी से अवैध देशी कट्टा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार*
छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध हथियार के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध हथियार जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। हथियारों के स्रोत संबंधी जानकारी एकत्र कर संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है। 
विगत दिनों में छतरपुर जिले में करीब 385 से अधिक आरोपी अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें अवैध हथियार निर्माण फैक्टरियों में छापामार कार्यवाही भी है।

थाना लवकुश नगर पुलिस को विगत रात्रि पेट्रोलिंग दौरान ग्राम सुमेड़ी में अवैध हथियार सहित संदिग्ध की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ग्राम सुमेड़ी नाले के पास पहुंची। घेराबंदी कर संदेही को नाले की पुलिया में पकड़ा गया, तलाशी लेने पर अवैध देशी 315 बोर का कट्टा व कारतूस बरामद किया गया। 

आरोपी केहर सिंह राजपूत पिता मिही लाल राजपूत निवासी ग्राम सुमेडी चौकी अक्टोहा थाना लवकुश नगर को गिरफ्तार कर आयुध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। विधिवत कार्यवाही की गई, विवेचना कार्यवाही जारी है। अवैध हथियार के विरुद्ध कार्यवाही निरंतर जारी है।

उक्त कार्यवाही में एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे की मार्गदर्शन में थाना प्रभारी लवकुश नगर निरीक्षक अजय अंबे, चौकी प्रभारी अक्टोहा सहायक उप निरीक्षक सोहन सैयाम, आर . रामवीर राजपूत,  विमल,  शैलेन्द्र गर्ग की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post