जिला छतरपुर के पठापुर रोड़ पर संचालित होस्टल में जल रही चोरी की लाईट, होस्टल संचालक आनंद मिश्रा जला रहा चोरी की लाईट वीडियो वायरल
मैन सर्विस लाईन से तार जोड़ कर,कर रहा लाईट चोरी, मीडिया के बात करने पर पेट में पथरी के दर्द का बहाना बनाकर बात डालने में लगा
पठापुर रोड़ पर आनंद मिश्रा के द्वारा संचालित प्राइवेट हॉस्टल में ना तो नाम लिखा है और ना ही कोई रजिस्ट्रेशन नंबर का बोर्ड लगा है
वहीं पर हॉस्टल संचालक के द्वारा लाईट चोरी वर्षों से की जा रही है लाईट चोरी करते मीडिया के कैमरे में हुआ कैद, मीडिया के पहुंचने पर पेट में पथरी के दर्द का बहाना बनाकर बात करने से बना रहा बहाने मौके से मुंह छुपाते हुए हुआ रफूचक्कर, हास्टल में जला रहा था चोरी की लाईट मैन सर्विस लाईन से तार जोड़ कर, कर रहा था लाईट चोरी मीडिया के कैमरे में हुआ कैद!