*चाय कॉफी हब पर नशीली सामग्री मिलने पर कलेक्टर ने दिए कार्यवाही के निर्देश*
*स्कूलों के पास तम्बाकू, गुटखा सिगरेट इत्यादि की दुकाने न लगाई जाएं, कार्यवाही के निर्देश*
------
कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गुरुवार को नारकोटिक्स एवं अन्य नशीली दवाओं की रोकथाम एवं बेहतर समन्वय के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में एसपी अगम जैन, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एएसपी विक्रम सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने शिक्षा एवं सामाजिक न्याय विभाग को निर्देश दिए कि स्कूलों के पास गुटखा, तम्बाकू, सिगरेट इत्यादि नशीली पदार्थों की दुकाने बिल्कुल न लगे। उन्होंने ऐसा पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा बच्चों को नशामुक्ति एवं नशे से दूर रहने की बच्चों का शपथ दिलाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने एक्सपायर दवाईयों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम को दल के साथ चाय, कॉफी हब आदि गुमटियों दुकानों का निरीक्षण कर नशीली सामग्राी पाए जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंनेे कृषि विभाग को निर्देशित किया कि अफीम व गांजा की खेती न हो विशेष रूप से निरीक्षण करने को निर्देशित किया। कलेक्टर ने औषधि निरीक्षक को बैठक में अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।