नवरात्रि के दौरान विद्युत कटौती बिल्कुल न हो: कलेक्टर
आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी न फैलाएं, साइबर सेल की रहेगी नजर
--------
कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एएसपी श्री विक्रम सिंह सहित अधिकारीगण एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक का आयोजन 3 अक्टूबर से नवरात्रि, 11 अक्टूबर को दुर्गानवमी व जवारे विसर्जन, 12 को विजयादशमी एवं 31 अक्टूबर को दीपावली के त्यौहार के उपलक्ष्य में किया गया।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने बूढ़ा बांध पर मूर्ति विसर्जन के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन स्थल पर सुरक्षा सहित पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। उन्होंने होम गार्ड को पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही नगरपालिका को शहर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने एमपीईबी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विसर्जन पथ पर कहीं भी बिजली के तार लटकते हुए नहीं दिखे। उन्हांेने संकट मोचन तालाब के पास बैरिकेडिंग के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एसपी ऑफिस से बस स्टैण्ड तक रोड के मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
एएसपी ने नवरात्रि में चोरों के सक्रिय होने पर वॉलेंटियर एवं सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा छोटे बड़े पण्डालों में रेत की बाल्टियां एवं अग्नि शामक यंत्रों को भी तैयार रखें। ताकि कोई भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। साथ ही डीजे में आपत्तिजनक एवं धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने से संबंधित गाने नहीं बजाने के लिए निर्देशित किया। इसके अलावा अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट नहीं करें, साइबर सेल द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। बैठक में सदस्यों से सुझाव भी लिए गए। बैठक के अंत में कलेक्टर श्री जैसवाल ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि धार्मिक भावना को बिगाड़े नहीं त्यौहारों पर सौहार्द को बनाए रखें। उन्होंने त्यौहारों की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बैठक का समापन किया।