कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. ने आम लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्परता से निराकरण के निर्देश दिए।
इस दौरान ज़िला पंचायत के सीईओ श्री विवेक के व्ही, अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अदिति यादव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती जूही गर्ग, डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
राज्य शासन के निर्देश पर आमजन की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी कड़ी में आज कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई हुई। जिले के 214 आवेदकों के प्रकरणों में सुनवाई कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया गया।
➡️दिव्यांगों के लिए जनसुनवाई में पृथक कक्ष की सुविधा
दिव्यांगों के लिए जनसुनवाई में कलेक्टर के निर्देश पर पृथक कक्ष की व्यवस्था की गई है। दिव्यांग व्यक्तियों की सुविधा के दृष्टिगत उन्हें व्हीलचेयर या सहायक के साथ कक्ष विशेष में बैठाकर कलेक्टर ने स्वयं कक्ष में जाकर उनकी समस्याएं समक्ष में सुनी और तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारी को सहायता तथा समाधान के लिए निर्देशित किया।