--
कलेक्टर श्री अरूण कुमार विश्वकर्मा की अध्यक्षता मे राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत आज जनपद पंचायत सभागार निवाडी में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री रोहन सक्सेना उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह में श्री विश्वकर्मा एवं श्री सक्सेना द्वारा वर्ष 2023 में घोषित टी.बी. मुक्त 18 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव को को महात्मां गाँधी जी की कांस्य स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही कार्यक्रम में आरबीएस कार्यक्रम अंतर्गत ऐसे बच्चे जिन्हें जन्मजात विकृति थी, एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क ऑपरेशन कराए गए उनका भी सम्मान किया गया।
ज्ञातव्य है कि ब्लॉक निवाड़ी से 11 ग्राम पंचायतें भीतरी, बहेरा, बरईपुरा, अस्तारी, बाघाट, देवेन्द्रपुरा, थौना, कैना, बिनवारा, बासवान, पठारी एवं ब्लॉक पृथ्वीपुर से 07 ग्राम पंचायतें मनियां, बनियानी, मजल, मड़वा, जुगलपुरा, बिरौरा पहाड,़ टोढी, लड़वारी खास को वर्ष 2023 के लिए टीबी मुक्त घोषित किया गया।
इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ. योगेश शर्मा, जिला क्षय अधिकारी डॉ. राहुल गुप्ता, बीएमओ. डॉ. आरसी मलारया, श्री बसंत समेले, श्री फिरोज अहमद, श्री प्रदीप खरे, डॉ नेहा ठाकुर, श्री किशोरीलाल कुशवाहा, श्री दीपक रावत, समस्त एनटीईपी, एचआईव्ही स्टॉफ, दर्शना समिति के कर्मचारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।