◼️थाना बमीठा पुलिस ने ग्राम चंदनगर के पास छापामारी कर 19 किलो गांजा कीमती करीब 4 लाख का किया जप्त
◼️आरोपी पिंटू बिदुआ के विरुद्ध पूर्व से अवैध मादक पदार्थ के अपराध दर्ज।
छतरपुर पुलिस द्वारा नशा मुक्ति अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है, अवैध मादक पदार्थ जप्त कर आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है, अवैध मादक पदार्थ गांजा की विधिवत विनिष्टीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
आज दिनाँक थाना बमीठा पुलिस को रोड के पास अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की सूचना प्राप्त हुई। थाना बमीठा पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंची।
छतरपुर पन्ना मार्ग ग्राम चंदनगर में नहर के पास एक व्यक्ति जो बैग लिए खड़ा था, पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, संदेह के आधार पर घेराबंदी कर पकड़ा गया।
बैग की तलाशी लेने पर पर भूरे रंग की टैपिंग से बंद 19 पैकेट मिले, जिनमें अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा था। अवैध मादक पदार्थ गांजा मात्रा करीब 19 किलोग्राम कीमत 4 लाख रुपए जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया।
पूछताछ पर नाम *पिंटू उर्फ भूमानीदीन बिदुआ पिता बालस्वरूप बिदुआ उम्र 25 साल निवासी सटई रोड थाना सिविल लाइन* बताया। आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से बनावटी कपड़े पहनना बताया। थाना बमीठा में आरोपी पिंटू बिदुआ के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना सिविल लाइन छतरपुर में अवैध गांजे का एक प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध है।
अभियुक्त पिंटू विदुआ को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है।बविवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो श्री सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा उप निरीक्षक मोहर सिंह, उप निरीक्षक धर्मेंद्र रोहित, उप निरीक्षक हरदेव सिंह , उप निरीक्षक संजय पांडे थाना प्रभारी गोयरा, सउनि रामरूप पाठक , प्रधान आरक्षक सत्येंद्र त्रिपाठी, प्रह्लाद कुमार, रईस बाबू, राजेश पाठक, आरक्षक धर्मेंद्र चतुर्वेदी, अखिलेश, रवि शुक्ला, दीपेंद्र, शिवम, धर्मराज पटेल, विजय सिंह एवं पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।