DIG Chhatarpur Range श्री ललित शाक्यवार ने थाना यातायात में वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का फीता काटकर किया शुभारंभ

DIG Chhatarpur Range  श्री ललित शाक्यवार ने थाना यातायात में वाहन चालकों के लिए निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का फीता काटकर किया शुभारंभ
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया भर में काफी अधिक संख्या में लोग दृष्टि की कमी से पीड़ित हैं, जिसका इलाज किया जा सकता है या उसे रोका जा सकता है। खराब दृष्टि सड़क दुर्घटनाओं के लिए सबसे महत्वपूर्ण जोखिम कारकों में से एक है। दृष्टि समस्या सुरक्षित ड्राइविंग को मुश्किल बना सकते हैं।
धुंधली या धुंधली दृष्टि ड्राइवरों के लिए एक आम समस्या है। सड़क पर वाहन चलाते समय महत्वपूर्ण दृश्य, संकेतों और त्वरित निर्णयों का पालन करने के लिए सड़क पर मौजूद वस्तुएं फोकस से बाहर दिखाई देती हैं। धुंधली दृष्टि अक्सर अपवर्तक त्रुटियों के कारण होती है, जिसके कारण प्रकाश गलत तरीके से आंख में प्रवेश करता है।
SEE SAFE TO DRIVE SAFE अभियान अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण हेतु नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है। पूर्व की भांति इस बार भी नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
निःशुल्क नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने फीता काटकर किया। नेत्र विशेषज्ञ एवं टीम को सम्मान पत्र के साथ सम्मानित किया।
इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर कार्यक्रम में बस, ऑटो, ई रिक्शा वाहन चालकों के साथ-साथ चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालक भी उपस्थित हुए।
शिविर में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार ने आंखों के महत्व के बारे में बताते हुए वाहन चालकों को समझाया। आंखों को स्वस्थ रखें, उनकी देखभाल करें। आंख ही आपकी और आपके परिवार जनों की रक्षा करेगी। इसके साथ ही समस्त उपस्थित वाहन चालकों से सुरक्षित एवं सावधानी से यात्रा करने यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें। ना ही बीच मार्ग में अचानक वाहन खड़ा करें। अन्य वाहन चालक के ध्यान भटकाने वाले हॉर्न या अन्य यंत्र अपने वाहन में प्रयोग ना करें। नियंत्रित गति से ही वाहन चलाएं। अपराधिक गतिविधियों की जानकारी से पुलिस को अवगत करावे, संपर्क नंबर साझा किए गए।
निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर 500 से वाहन चालकों का रजिस्ट्रेशन किया गया, क्रमवार तरीके से उनकी टीम द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण किया जा रहा है। परामर्श, चश्मा, दवा भी निःशुल्क दी जा रही है।
निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, यातायात प्रभारी निरीक्षक बृहस्पति साकेत, नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर कपिल खुराना एवं नेत्र परीक्षण चिकित्सीय टीम, गणमान्य नागरिक, बस, ऑटो, ई रिक्शा, चार पहिया दो पहिया वाहन चालक सहित कुल 500 से अधिक वाहन चालक उपस्थित हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post