ब्रेकिंग न्यूज़ | मानवता की मिसाल
जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया ने सड़क हादसे में घायल की बचाई जान
छतरपुर। छतरपुर जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र में जिला पंचायत के सीईओ श्री नमः शिवाय अरजरिया ने मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक घायल व्यक्ति की जान बचाई। निरीक्षण भ्रमण के दौरान हीरापुर के समीप तिगोड़ के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला, जबकि पास ही उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में थी।
घटना की गंभीरता को भांपते हुए सीईओ अरजरिया ने बिना देर किए तत्काल सहायता के निर्देश दिए। सहायक यंत्री के शासकीय वाहन से घायल को बड़ामलहरा शासकीय अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसे तुरंत इलाज मुहैया कराया गया। समय पर उपचार मिलने से घायल की जान बच गई और फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इस मानवीय पहल के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने जिला पंचायत सीईओ की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की सराहना की, वहीं प्रशासनिक अधिकारी द्वारा दिखाई गई तत्परता को अनुकरणीय बताया।