छतरपुर जिले मे #ड्रॉन_कैमरा दिखने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 पर करे संपर्क...

छतरपुर जिले मे #ड्रॉन_कैमरा दिखने पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 पर करे संपर्क...

छतरपुर पुलिस द्वारा #ड्रोन, संदिग्ध गतिविधि एवं अफवाह के संबंध में जिलेवासियों हेतु एडवाइजरी जारी

छतरपुर पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है। हाल ही में #छतरपुर जिले सहित अन्य जिलों में #ड्रोन #कैमरे को लेकर विभिन्न #चर्चाएँ एवं #अफवाहें फैल रही हैं। इस संदर्भ में छतरपुर पुलिस द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि वे किसी भी प्रकार की अपुष्ट जानकारी या अफवाह पर ध्यान न दें तथा पुलिस प्रशासन के साथ सहयोग करें।

यदि किसी क्षेत्र में ड्रोन कैमरा दिखाई देता है या उसकी गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होती है, तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस आकस्मिक सेवा 112, छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 अथवा संबंधित थाना प्रभारी को दें।

अब तक की जांच में चोरी या किसी अन्य आपराधिक घटना में ड्रोन कैमरे की संलिप्तता नहीं पाई गई है। अतः किसी भी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और न ही स्वयं कोई उग्र कदम उठाएं।

साथ ही, जिले में जिन स्टूडियो संचालकों या व्यक्तियों के पास ड्रोन कैमरा है, उनसे अनुरोध है कि वे ड्रोन संचालन की जानकारी संबंधित थाने में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं।
ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म (जैसे अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट आदि) से खरीदे गए ड्रोन कैमरों की जानकारी भी पुलिस द्वारा एकत्र की जा रही है।

छतरपुर पुलिस द्वारा नागरिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना शीघ्र प्रदान करें। #bhadaslive #mppolice #chhatarpur

Post a Comment

Previous Post Next Post