यूनियन बैंक गेट पर कचरे का अंबार, नगर पालिका की घोर लापरवाही उजागर

*यूनियन बैंक गेट पर कचरे का अंबार, नगर पालिका की घोर लापरवाही उजागर*
*नौगांव। वार्ड नंबर 5 स्थित यूनियन बैंक के मेन गेट पर रविवार सुबह अचानक कचरे का अंबार लग गया*। *गंदगी और बदबू से बैंक आने-जाने वाले ग्राहक एवं आसपास के लोग बेहद परेशान हैं*।

*स्थानीय लोगों का कहना है कि यह कचरा नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों द्वारा जानबूझकर बैंक के गेट पर ही डाला गया है। ऐसे में* *सवाल उठता है कि आखिर जनता की सुविधा और सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी किसकी है*?

*निवासियों का आरोप है कि नगर पालिका की यह करतूत न सिर्फ लापरवाही है, बल्कि लोगों को परेशान* *करने का एक तरीका भी हो सकता है। बैंक के सामने गंदगी फैलने से न केवल ग्राहकों को समस्या* *हो रही है, बल्कि संक्रमण का खतरा भी मंडरा रहा हैं* 

*अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले में कब तक कार्रवाई करता है और वार्डवासियों को गंदगी से निजात दिलाता है*।

Post a Comment

Previous Post Next Post