संकट की घड़ी में सरकार किसानों के साथ : मुख्यमंत्री Dr Mohan Yadav
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित हितग्राहियों के खातों में राहत राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की
छतरपुर जिले के 328 हितग्राही हुए लाभान्वित, 20 लाख रु. से अधिक की राशि का हुआ अंतरण
फसल क्षति के लिए राहत राशि का हुआ वितरण
---------
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को समत्व भवन भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के 11 जिलों में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित 17,500 से अधिक किसानों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से लगभग 20 करोड़ रुपए की प्राकृतिक आपदा से जुड़ी राहत राशि हितग्राहियों के बैंक खातों में अंतरित की। जिसमें फसल क्षति शामिल है। इस कार्यक्रम से छतरपुर जिले से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से एनआईसी कक्ष से कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल, एडीएम श्री मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर श्री आशीष पाटिल, संयुक्त कलेक्टर श्री बलवीर रमन सहित सम्बंधित अधिकारी एवं हितग्राही जुड़े रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छतरपुर जिले में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित हितग्राहियों जिनकी फसल क्षति के 328 हितग्राहियों के बैंक खातों में 20 लाख 65 हजार 540 रुपए की राहत राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। जिसमें छतरपुर नगर के 150 हितग्राहियों को 9 लाख 64 हजार 920, छतरपुर ग्रामीण में 74 हितग्राहियों को 6 लाख 35 हजार 620 एवं बिजावर क्षेत्र में 104 किसानों को 4 लाख 65 हजार रुपए की राशि शामिल है। इस अवसर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विभिन्न जिलों के हितग्राहियों से बात कर हालचाल जाना और हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जिले के किसानों से बात कर कहा कि संकट की घड़ी में सरकार हर संभव मदद के लिए उनके साथ खड़ी है।
• मुख्यमंत्री ने छतरपुर जिले के किसान श्री रमेश यादव और श्री प्रकाश पटेल से बात की और मुआवजे की जानकारी ली
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने छतरपुर जिले के दो किसान श्री रमेश यादव निवासी ग्राम धामची और श्री प्रकाश पटेल निवासी ग्राम बनगाएं से बात की और मिलने वाले मुआवजे की जानकारी ली। साथ ही अनंत चतुर्दशी की सबको बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।