थाना बमीठा एवं आकस्मिक पुलिस सेवा डायल 112 की कार्यवाही- 1 घंटे के अंदर बिछड़ी दो बच्चियों को मिलवाया परिजनों से
थाना बमीठा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घूरा फोरलेन हाईवे ब्रिज के पास रात्रि में दो बच्चियों के होने की सूचना आकस्मिक पुलिस सेवा डायल 112 के माध्यम से प्राप्त हुई। पुलिस टीम शीघ्र ही मौके पर पहुंची एवं दोनों बच्चियों को महिला पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में स्नेह पूर्वक संरक्षण में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा सक्रियता के साथ आसपास के क्षेत्र में बिछड़ी दोनों बच्चियों के परिजनों के संबंध में जानकारी एकत्र की गई।
जानकारी एकत्र कर 1 घंटे के अंदर दोनों बच्चियों को उनके परिजन जो कि थाना क्षेत्र बमीठा के ही निवासी हैं, पुष्टि कर सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
उक्त त्वरित कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो श्री मनमोहन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, प्रधान आरक्षक बसीर, आरक्षक निकेश, महिला आरक्षक रेशु एवं डायल 112 पायलट विपिन की भूमिका रही।