डिजिटल पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु छतरपुर पुलिस द्वारा शुरू किया गया नया प्रशिक्षण सत्र
आधुनिक तकनीकी युग की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन के निर्देशन में जिले के पुलिस कर्मियों के लिए डिजिटल प्रशिक्षण का नया सत्र प्रारंभ किया गया है। इसका उद्देश्य पुलिसिंग में तकनीकी दक्षता बढ़ाना है।
प्रशिक्षण का पहला बैच दिनांक 1 अगस्त से पुलिस लाइन परिसर स्थित सीसीटीएनएस लैब में शुरू हुआ है, जो 15 दिवसीय होगा। आगामी बैचों का प्रशिक्षण भी क्रमशः जारी रहेगा।
इस प्रशिक्षण में सभी थानों के पुलिस कर्मियों को कंप्यूटर सिस्टम का बेसिक प्रशिक्षण, कनेक्टिविटी, राष्ट्रीय पोर्टल, पुलिस अधिकृत पोर्टल, एप्लिकेशन व उपकरणों के संधारण संबंधी जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही अपराध, मर्ग, गुमशुदगी, ई-समन, वारंट की तामीली जैसी प्रक्रियाओं का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।
राष्ट्रीय स्तर पर अपराधियों की सक्रियता, गिरोहों की जानकारी एवं आपराधिक कड़ियों की खोज जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी प्रयोगात्मक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण का प्रतिदिन निरीक्षण रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। प्रशिक्षण में उप निरीक्षक ओम शंकर सिंह (सीसीटीएनएस प्रभारी), सहायक उप निरीक्षक अन्नू तिवारी एवं आरक्षक अनिल मांझी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।