थाना चंदला ग्राम लोधनपुरवा अंतर्गत हत्या का खुलासा- आरोपी गिरफ्तार
चोरी करने के आशय से किया था पत्थर से हमला, उपचार के दौरान हुई थी मृत्यु
दिनांक 28 जुलाई को थाना चंदला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोधन पुरवा के एक मंदिर में पुलिस को घायल व्यक्ति की सूचना प्राप्त हुई, पुलिस टीम शीघ्र ही चिकित्सा संसाधनों सहित मौके पर पहुंची, घायल व्यक्ति की पहचान पुजारी मइयादीन अहिरवार के रूप में हुई। थाना चंदला में भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस टीम द्वारा पीड़ित को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से उचित उपचार हेतु ग्वालियर रेफर किया गया था। उपचार के दौरान मृत्यु की सूचना प्राप्त होने पर प्रकरण में हत्या की धारा की बढ़ोत्तरी की गई।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की।
पुलिस टीम द्वारा एकत्रित साक्ष्य एवं संदिग्धों के मूवमेंट के जानकारी के अनुसार संदेहियों से पूछताछ की गई, संदेहियों द्वारा चोरी के आशय से मंदिर में जाकर पत्थर से हमला करना स्वीकार किया गया।
उक्त घटना में संलिप्त
1. आरोपी कुबेर राजपूत पिता कालका प्रसाद राजपूत निवासी लोधन पुरवा थाना चंदला
को गिरफ्तार किया गया, साथ ही 3 विधि विरुद्ध किशोर को अभिरक्षा में लेकर विधिवत कार्यवाही की गई।
अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त त्वरित कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता, एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चंदला निरीक्षक उदयवीर सिंह तोमर, थाना प्रभारी लवकुश नगर निरीक्षक अजय अंबे, थाना प्रभारी जुझार नगर उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह, चौकी प्रभारी बछौन उप निरीक्षक सुरेंद्र मरकाम, सहायक उप निरीक्षक विक्रम सिंह, बद्री अहिरवार, प्रधान आरक्षक नरेश सिंह चौहान, आरक्षक छोटेलाल, प्रवीण, अश्विनी, अतुल, कुलदीप, फूल, सुरेंद्र, शिवम, बलवीर, राजेंद्र, कमल की भूमिका रही।