केंद्रीय जेल सतना में बंद छतरपुर के सजायाफ्ता कैदी जगन्नाथ यादव के पास मिला मोबाइल
- छतरपुर जिले के थाना कोतवाली के ग्राम काँटी निवासी जगन्नाथ यादव को सत्र प्रकरण क्रमांक 198/2011 में धारा 302,201 ताहि एवं आर्म्स एक्ट के तहत सत्र न्यायाधीश छतरपुर ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। यह सजायाफ्ता कैदी मामले की सुनवाई दौरान 25 अप्रेल 2012 को पुलिस अभिरक्षा से फरार भीं हो गया था। जिसे 7 मई 2012 को पुनः गिरफ्तार किया गया था। यह कैदी तब से सतना सेन्ट्रल जेल में है। 2 अगस्त 2025 को जेल निरिक्षण के समय इसके पास से मोबाइल बरामद हुआ। जिसके खिलाफ अलग से कार्यवाही की जा रही है।