थाना बमीठा पुलिस ने "नशा मुक्ति अभियान" के तहत 4 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना बमीठा पुलिस ने "नशा मुक्ति अभियान" के तहत 4 किलो 350 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित आरोपी को किया गिरफ्तार
माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा विगत महीनों में एनडीपीएस में 78 प्रकरण एवं आबकारी में 2000 से अधिक प्रकरण दर्ज किये गए हैं। 52 कुंतल से अधिक अफीम के पौधे, 1000 किग्रा से अधिक गांजा, 5 सैकड़ा से अधिक शीशी नशीली सिरप, दो-दो सैकड़ा से अधिक नशीली टैबलेट, इंजेक्शन, 15000 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त की गई है।
थाना बमीठा पुलिस को विगत रात्रि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित संदिग्ध की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम संबंधित स्थान ग्राम गढ़ा पर पहुंची, गांव में एक थैला लिए खड़े संदिग्ध को रोककर तलाशी ली गई। थैले में टैपिंग से बंद 4 पैकिट में अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया। अवैध मादक पदार्थ गांजा करीब 4 किलो 350 ग्राम कीमत करीब 60 हज़ार रुपए जप्त कर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया।  अवैध मादक पदार्थ में लिप्त *अभियुक्त कल्लू आदिवासी पिता कन्हैया आदिवासी निवासी ग्राम गढ़ा थाना बमीठा* जिला छतरपुर के विरुद्ध थाना बमीठा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। विधिवत कार्यवाही कर अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खजुराहो श्री मनमोहन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बमीठा निरीक्षक आशुतोष श्रोत्रिय, उप निरीक्षक शैलेंद्र चौरसिया, प्रधान आरक्षक सुरविंद सिंगरौल, प्रधान आरक्षक राम कृपाल शर्मा, आरक्षक निकेश, भानु पटेल, रवि नरवरिया, बेटा लाल की भूमिका रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post