एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव एवं हाइपरटेंशन स्क्रीनिंग में लाएं प्रगति : कलेक्टर

एएनसी जांच, संस्थागत प्रसव एवं हाइपरटेंशन स्क्रीनिंग में लाएं प्रगति : कलेक्टर
कलेक्टर ने आईसीडीएस प्रोग्राम में महिलाओं और बच्चों को संपूर्ण आहार देने के दिए निर्देश

कलेक्टर की अध्यक्षता में नीति आयोग की आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक प्रोग्राम की समीक्षा बैठक संपन्न
 ------ 
कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में नीति आयोग की आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक प्रोग्राम की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में चन्द्रनगर में निर्माणाधीन टेराकोटा माटी केन्द्र का काम जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में दलिया बनाने की फैक्ट्री की भौतिक प्रगति एवं वित्तीय प्रगति और बकरी पालन के लिए एफपीओएस की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने छतरपुर की ग्रंथालय ई लाइब्रेरी पूर्ण होने पर बुक डोनेशन ड्राइव शुरू करने के भी निर्देश दिए।
साथ ही बक्सवाहा के आकांक्षी ब्लॉक प्रोग्राम अंतर्गत स्वास्थ्य एवं न्यूट्रीशन पैमानों पर ध्यान देते हुए प्रगति लाने के निर्देश दिए तथा एएनसी की जांचों में संस्थागत प्रसव में एवं हाइपरटेंशन डायबिटीज की स्क्रीनिंग में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने आईसीडीएस प्रोग्राम के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चों को संपूर्ण आहार देना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और सभी आंगनवाड़ी सेंटर पर फंक्शनल टॉयलेट्स जहां पूर्ण हो गए है उसके डाटा को अपडेट करने के निर्देश दिए। बैठक में डिजिटलाइजेशन ऑफ रिकॉर्ड्स की भी समीक्षा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post