जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मण्डल की बैठक कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई

जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मण्डल की बैठक सम्पन्न
----------
 जिला खनिज प्रतिष्ठान के न्यास मण्डल की बैठक कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री एवं विधायक चंदला श्री Dilip Ahirwar , राजनगर विधायक श्री Arvind Pateriya, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री सहित अन्य विधानसभाओं के विधायक प्रतिनिधि एवं संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि उपस्थित रहे। साथ ही जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, खनिज अधिकारी श्री अमित मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में न्यास, खनन प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना (पीएमकेकेकेवाय) तथा समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उनके क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए स्कीमें तथा कार्य योजनाएं तैयार करने के संबंध में चर्चा की गई। 
 बैठक में विधायकों द्वारा सी.एम. मॉनिट संबंधी प्रस्तुत प्रस्ताव में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, जनजातीय कार्य विभाग, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग से संबंधित विस्तृत चर्चा की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post