*पत्रकारों का आई एम ए करेगा फ्री चेकअप, विभिन्न स्पेशलिटी के चिकित्सक करेंगे पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण*
*खाली पेट आना होगा तभी हो पायेगा पूरा चेकअप ,चेकअप के बाद होगा सामूहिक स्वल्पाहार*
लागातार भागदौड़ कर सच का आईना दिखाने वाले देश के चौथे स्तंभ के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर रविवार को होटल ओम साईं राम में सुबह 8:30 बजे से सभी पत्रकारों का पहले चिकित्सको द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा उसके बाद आवश्यक्तानुसार उनका बॉडी चेक अप कराया जायेगा ,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ ऋषि द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि वास्तव में पत्रकार रात दिन भागदौड़ कर हर खबर को जन जन तक पहुचाने का काम करते है । जिनके स्वास्थ्य के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन न पहल की डॉ ऋषि ने बताया कि रविवार दिनांक 9 /01/25 को होटल ओम साईं राम में सुबह 8:30 से 11 बजे तक केम्प लगाकर तमाम चिकित्सक पत्रकारों का परीक्षण करेंगे जिसमे मेडीसिन स्पेशलिस्ट ,सर्जन ,हड्डी रोग विशेषज्ञ , दांत रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ,नाक कान गला रोग विशेषज्ञ,बाल एवम शिशु रोग विशेषज्ञ शामिल रहेंगे।