कलेक्टर ने केन बेतवा लिंक परियोजना के प्रचार प्रसार के संबंध की समीक्षा
25 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi द्वारा भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित
कल से ग्रामों में विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियों का होगा आयोजन
नोडल और सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
---------
25 दिसंबर 2024 को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा केन बेतवा लिंक परियोजना का खजुराहो से भूमि पूजन कार्यक्रम प्रस्तावित है। यह देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना है।
कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कक्ष में बैठक कर परियोजना से होने वाले लाभ की जानकारी प्रचार प्रसार के माध्यम से जन जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम श्री मिलिंद नागदेवे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने निर्देश दिए की परियोजना अंतर्गत केन नदी पर ढ़ोड़न बांध बनने से छतरपुर जिले के लगभग 4 लाख 16 हजार 942 एवं पूरे प्रदेश में 8 लाख 11 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में वार्षिक सिंचाई की सुविधा के साथ-साथ पेयजल सुविधा मिलेगी। साथ ही अपर लेबिल टनल से बेतवा नदी तक 218 कि.मी. की केन बेतवा लिंक नहर का निर्माण होगा और 44 हजार 605 करोड़ रुपए परियोजना पर होंगे खर्च, 130 मेगावाट विद्युत का उत्पादन होगा। कलेक्टर श्री जैसवाल ने निर्देश दिए कि ग्रामों में जल सभाएं, नुक्कड़ नाटक, कलश यात्राएं, दीवार लेखन, निबंध प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं पीले चावल वितरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूली एवं छात्रावासों में बच्चों को शॉर्ट वीडियो के माध्यम से केन बेतवा नदी जोड़ो परियोजना के जानकारी से अवगत कराने के निर्देश दिए। साथ ही बनाएं जाने वाले बांध से आमजन को क्या लाभ मिलेगा, नदी जोड़ो योजना किस तरह कार्य करेगी आदि जानकारी से अवगत कराने के निर्देश।
कलेक्टर ने जनअभियान परिषद को निर्देश दिए कि प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से ग्रामों में जन जागरुकता फैलाएं। साथ ही जल संग्रहण के संबंध में ग्राम जल स्वच्छता समिति की बैठकों का भी आयोजन कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा पारंपरिक परिधान में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के संबंध में निर्देश दिए।
कलेक्टर ने 24 दिसम्बर 2024 तक केन बेतवा परियोजना से लाभांवित ग्रामों में प्रचार प्रसार की विभिन्न गतिविधियों के लिए जिला स्तर पर ईई जल संसाधन को नोडल अधिकारी और ईई पीएचई, प्रबंधक एस.आर.एल.एम. एवं जिला समन्वयक जन अभियान परिषद् को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्ति किया है।
• छतरपुर जिले के 688 ग्रामों को मिलेगा सिंचाई का लाभ
बुंदेलखण्ड क्षेत्र के 6 जिले छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पन्ना, दमोह एवं सागर सहित प्रदेश के 10 जिलों को सिंचाई का लाभ मिलेगा। जिसमें विदिशा, रायसेन, शिवपुरी, दतिया भी शामिल है। छतरपुर जिले के 688 ग्रामों तहसील बिजावर के 53 ग्राम, सटई के 8, राजनगर के 93, बड़ामलहरा के 51, लवकुशनगर के 51, नौगांव के 64, छतरपुर के 175, चंदला के 58, गौरिहार के 96 एवं महाराजपुर के 39 ग्रामों को सिंचाई का लाभ मिलेगा।