ग्राम पंचायत नैगुवां के ग्रामीण पहुंचे जनसुनवाई में

ग्राम पंचायत नैगुवां के ग्रामीण पहुंचे जनसुनवाई में त्रिलोक सिंह (दीवान) एवं हल्लू पटेल के खिलाफ दिया कलेक्टर एवं एसपी को आवेदन कार्यवाही की, की मांग
*!! ग्रामीणों ने कहा कि त्रिलोक सिंह दीवान एवं हल्लू पटेल ने गंदी-गंदी गालियां देते हुए 5 दिन में घर खाली करने की दी धमकी जबकि शासकीय जमीन पर बने हैं मकान साथ में बना है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र!!*

*!! नेगुवां ग्राम में 50 वर्षों से शासकीय भूमि पर रह रहे दलित परिवार निवास को त्रिलोक सिंह ने दीवान पटवारी से सेटिंग कर शासकीय जमीन के नंबर को सेंटिंग कर प्राइवेट में नपवाया ग्रामीणों को दी बेघर करने की धमकी नहीं तो चलवा देंगे 5 दिन बाद बुलडोजर!!*

*ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर*-// नैगुवां पंचायत में 50 वर्षों से निवास कर रहे दलित परिवार को रातों रात पटवारी को लेकर बेघर करने पहुंचे त्रिलोक सिंह (दीवान) नैगुवां पंचायत के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर एवं एसपी अगम जैन को सुनाई आप बीती कहा कि 50 वर्षों से दादा के जमाने से हम लोग शासकीय जमीन पर निवास कर रहे थे जहां पर शासकीय सामुदायिक केंद्र भी निर्माणधीन है रातों-रात पटवारी से सेटिंग कर त्रिलोक सिंह दीवान एवं ग्रामीण हल्लू पटेल दलित परिवार को बेघर करने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि कल दोपहर त्रिलोक सिंह दीवान आए और उन्होंने गंदी-गंदी गालियां दी उनके साथ हल्लू पटेल भी था बड़ा सवाल यह है  कि जब ग्रामीण 50 साल से उस जमीन पर निवास कर रहे हैं तो त्रिलोक सिंह दीवान की जमीन रातों-रात कैसे वहां निकल आई इसके पहले त्रिलोक सिंह दीवान कहां सो रहे थे जमीनों की कीमत बढ़ते ही जमीनों का उलट फेर होना तो आम बात है लेकिन 25-30 परिवार को बेघर करना कहां न्याय उचित है अब देखना होगा कि छतरपुर के ईमानदार कलेक्टर पार्थ जायसवाल इन दलित ग्रामीणों को कैसे न्याय दिला पाते हैं वहीं पर ग्रामीणों ने कहा कि अगर न्याय नहीं मिलता तो कलेक्ट्रेट के सामने ही करेंगे धरना प्रदर्शन !

Post a Comment

Previous Post Next Post