के नाम पर खानापूर्ति,बीईओे ईशॉनगर को बनाया जॉचकर्ता अधिकारी जबकि ऑडियो में खुले रूप से मांगी जा रही है रिश्वत*
#छतरपुर। शासकीय कन्या उ.मा.वि गढीलहरा की प्राचार्य अनीता चौधरी एवं उनके पति नरेन्द्र श्रीवास के द्वारा संकुल अंतर्गत क्रमोन्नति के नाम पर सीएसी से पैसे उगाने का ऑडियो कल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसकी खबर अनेको समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई। ऑडियो में जहॉ सीएसी समीम सिददकी प्राचार्य पति नरेन्द्र श्रीवास का नाम लेकर शिक्षक सतोष वाजपेयी से खुलेआम 5000 रूपये मांग रहे है एवं इस भ्रष्टाचार में डीईओ छतरपुर आर पी प्रजापति एवं बीईओ नौगॉव डी सी गुप्ता की सलिप्तता समझ आती है, वही डीईओ आर पी प्रजापति खुलेआम ऑडियो पर कोई कडी कार्यवाही न करते हुये प्रकरण में जॉच बिठालकर मामले को ठंठा करने में लगे हुये है। ऑडियो कांड में डीईओ ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ईशानगर सुश्री किरण कौशिक को जॉचकर्ता अधिकारी बनाया गया है एवं फोन पर डीईओ आर पी प्रजापति संकुल में किसी प्रकार के भ्रष्टाचार न होने की बात कहते नजर आ रहे है जिससे इनकी प्रकरण में गंभीरता एवं इरादे साफ दिखाई पडते है। शिक्षकों से हो रही अवैद्य वसूली पर भी जिले के मुखिया को कोई संवेदना नहीं है एवं भ्रष्टाचार को बढावा देने के लिये आरोपियों को बचाने के लिये आर पी प्रजापति जॉच के नाम की खानापूर्ति करने दिखाई दे रहे है। प्रकरण में उचित कार्यवाही न होने पर मामला कलेक्टर पार्थ जायसवाल एवं कमिशनर वीरेन्द्र रावत की संज्ञान में लाया गया है।
*डीपीसी अरूण शंकर पाण्डेय सीएसी का कर रहे बचाव, प्रकरण मे चुप्पी साधे बैठे, बीईओ नौगॉव धमकी देने पर उतारू*
वायरल ऑडियों मे सीएसी समीम सिददकी शिक्षक से पैसे मांग रहे है जिनकी प्रतिनियुक्ति जिला परियोजना समन्वयक जिला षिक्षा केन्द्र से हुई है लेकिन डीपीसी अरूण शंकर पाण्डेय सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरो और ऑडियों पर भी चुप्पी साधे बैठे है और अपने सीएसी का बचाव करते नजर आ रहे है। सूत्रो से पता चला है कि बीईओ नौगॉव डी सी गुप्ता अपने चमचो के जरिए प्रताडित शिक्षक को ऑडियो वायरल करने पर किसी जॉच में फंसाने की धमकी दिलवाने में लगे हुए है।