छतरपुर पुलिस द्वारा सुचारू यातायात व्यवस्था एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण हेतु जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के विवाह, अन्य कार्यक्रम स्थलों एवं डीजे संचालक के साथ आयोजित मीटिंग
वाहन निर्धारित स्थान पर पार्क करवाएं, ध्वनि यंत्रों का उपयोग निर्धारित समय एवं ध्वनि इकाई पर करें
इस समय विवाह एवं अन्य कार्यक्रम प्रचलन में है, विवाह एवं अन्य कार्यक्रम में यातायात व्यवस्था एवं ध्वनि पर नियंत्रण हेतु छतरपुर पुलिस द्वारा कार्यक्रम स्थलों में भ्रमण किया जा रहा है। सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु वाहन व्यवस्थित रूप से पार्किंग हेतु निर्देश भी दिए जा रहे हैं।
छतरपुर नगर सहित जिले के नगरीय एवं ग्रामीण थाना क्षेत्र अंतर्गत मैरिज गार्डन, गेस्ट हाउस सहित अन्य कार्यक्रम स्थल संचालकों एवं डीजे संचालकों की उपस्थिति में बैठक आयोजित की जा रही है। संचालकों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। वाहन कार्यक्रम स्थल परिसर में व्यवस्थित रूप से पार्क करवावें, यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न न होने पाए, परिसर के गार्ड को भी निर्देश दिए जाऐं, पालन करवाएं।
ध्वनि विस्तारक यंत्र जैसे डीजे सिस्टम, मोबाइल डीजे, लाउडस्पीकर का उपयोग करते समय शासन द्वारा निर्धारित समय एवं ध्वनि की निर्धारित इकाई डेसीबल का ध्यान दें। असमय उपयोग करने पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
संचालकों को चेतावनी दी जा रही है कि अव्यवस्थित वाहन पार्क पाए जाने पर वाहन स्वामी एवं परिसर के संचालकों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।