कलेक्टर की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार निवाड़ी में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया, अपर कलेक्टर श्री एचबी शर्मा, पीडब्लूडी, एनएचऐआई, एनएच, पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारी, समिति के सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री जांगिड़ ने निर्देशित किया कि एनएच 39 पर अंगीरा कॉलेज के सामने कट पर सूचना बोर्ड, रंबल स्ट्रिप बनाए जाएं। उन्होंने एनएच 539 पर बिरोरा के पास नाले पर सूचना बोर्ड एवं जेवरा के पास गैस एजेंसी के सामने मोड़ पर सूचना बोर्ड लगाए जाने हेतु निर्देशित किया। साथ ही इसी मार्ग पर अतर्रा पहुंच मार्ग एवं दर्रेठा पहुंच मार्ग पर पीएमजीएसवाई को निर्देशित कर एनएच से कनेक्टेड स्पॉट पर रंबल स्ट्रिप एवं सावधानी बोर्ड लगाए जाने हेतु निर्देशित किया। जिससे संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। उन्होंने संबंधित अधिकारी को ओरछा तिगैला पर कोनवेक्स ग्लास लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने अगली बैठक में एनएचएआई विभाग के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, वन विभाग तथा सेतु विभाग के अधिकारियों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिये।