नवराष्ट्रवाद पर ऐतिहासिक शोध: विकास तवर की पीएच.डी. मौखिकी में भारत के वैश्विक नेतृत्व का सशक्त दृष्टिकोण प्रस्तुत
छतरपुर। महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, छतरपुर में राजनीति विज्ञान अध्ययनशाला एवं शोध केंद्र के शोधार्थी विकास तवर ने पीएच.डी. उपाधि हेतु आयोजित अंतिम शोध मौखिकी परीक्षा में अपने शोध विषय “दी राइज ऑफ न्यू नेशनलिज्म: इंडिया इमर्जिंग एस ए वर्ल्ड लीडर” पर प्रभावशाली पावर पॉइंट प्रस्तुति दी।
कुलगुरु प्रो. राकेश कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित इस ओपन वायवा में विकास तवर ने शोध की विषय-वस्तु, शोध-दृष्टि और निष्कर्षों को अत्यंत सटीक, तार्किक एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। प्रस्तुति के दौरान विषय पर उनकी गहरी पकड़, वैचारिक स्पष्टता और अकादमिक परिपक्वता स्पष्ट रूप से दिखाई दी।
यह शोध उन्होंने अपनी शोध निर्देशिका डॉ. अर्चना शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया। समसामयिक संदर्भों, तुलनात्मक विश्लेषण और संतुलित निष्कर्षों के कारण शोध को विद्वानों द्वारा विशेष रूप से सराहा गया।
ओपन वायवा में बाह्य परीक्षक डॉ. स्वाति पाठक सहित उपस्थित प्राध्यापकों ने शोधार्थी की तार्किक सोच, तथ्यपरक उत्तर देने की क्षमता और आत्मविश्वासपूर्ण प्रस्तुति की प्रशंसा की। प्रश्नोत्तर सत्र में विकास तवर ने विद्वतापूर्ण एवं संतुलित उत्तर देकर अपनी शोध दक्षता सिद्ध की।
कार्यक्रम के समापन पर विद्वानों ने इस शोध को राजनीति विज्ञान के क्षेत्र में एक महत्त्वपूर्ण एवं गुणवत्तापूर्ण योगदान बताया और शोधार्थी के उज्ज्वल अकादमिक भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
#NewNationalism
#VikasTawar