अभियान चलाकर बंटवारा सहित लंबित राजस्व प्रकरणों में प्रगति बढ़ाएं: कलेक्टर

अभियान चलाकर बंटवारा सहित लंबित राजस्व प्रकरणों में प्रगति बढ़ाएं: कलेक्टर
किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री शतप्रतिशत कराने के निर्देश

अभिलेख दुरुस्ती के 6 माह से अधिक के प्रकरण लंबित नहीं रहें

भूमिस्वामियों की ई केवाईसी में प्रगति बढ़ाने के निर्देश

कलेक्टर की अध्यक्षता में राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न
----- 
 राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में एडीएम श्री मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर श्री आशीष पाटिल, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।
 कलेक्टर श्री जैसवाल ने आरसीएमएस पर नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि अभियान चलाकर हल्का पटवारी को भेजकर निराकरण कराएं और 3 माह से अधिक के लंबित प्रकरण प्राथमिकता से निपटाएं।
 कलेक्टर ने नामांतरण में नायब तहसीलदार भगवां, बंधा, बमनौराकलां, घुवारा, सौरा की खराब प्रगति पर नाराजगी जताई एवं प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही सीमांकन में नायब तहसीलदार रानीपुरा, महेवा, तहसीलदार छतरपुर नगर, नौगांव को विशेषरूप से लंबित प्रकरणों के निराकरण में प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए और कहा कि पुराने लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाएं।
 कलेक्टर ने एसडीएम को स्पष्ट निर्देश दिए कि अभिलेख दुरुस्ती के 6 माह से ऊपर कोई भी केस ना रहे, कोर्ट में पेशी लगाकर निपटाएं। जिसके लिए छतरपुर, नौगांव एसडीएम को विशेषरूप से निर्देशित किया गया।

आरसीएमएस पर प्रकरण लंबित रखने पर कई रीडर को शोकॉज

साइबर तहसील 1.0 में रिपोर्ट लंबित रखने पर छतरपुर पटवारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश

तहसीलदारों को अगली मीटिंग तक वसूली बढ़ाने के निर्देश

 कलेक्टर ने आरसीएमएस पोर्टल के तहसील छतरपुर, सरवई, महेबा के रीडर को अपने स्तर के लॉगिन पर लंबित प्रकरण होने पर शोकॉज जारी करने के निर्देश दिए और साइबर तहसील 1.0 में पटवारी द्वारा रिपोर्ट लंबित रखने पर छतरपुर पटवारी की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने विशेषरूप से लवकुशनगर, छतरपुर, गौरिहार में राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि तहसीलदार अगली मीटिंग तक वसूली प्रतिशत बढ़ाएं। उन्होंने स्वामित्व योजना के ग्रामीण आबादी सर्वे में तहसीलदार एवं पटवारी स्तर के लंबित ग्रामों में प्रथम एवं द्वितीय प्रकाशन कराने के निर्देश दिए। 
 न्यायालयों द्वारा जारी आरआरसी के प्रकरणों में कलेक्टर ने डिमांड नोटिस जारी कर राजस्व वसूली एवं कुर्की की कार्यवाही करने के निर्देश दिए और कहा कि तहसीलदार द्वारा अभियान चलाकर लवकुशनगर, महाराजपुर, चंदला, गौरिहार एवं घुवारा में वसूली कराएं। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को अपने सभी कर्मचारियों को आईगॉट पोर्टल पर पंजीकृत कर 2 अनिवार्य कोर्स पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अगली मीटिंग तक फार्मर रजिस्ट्री में पीएम किसान हितग्राहियों की शतप्रतिशत रजिस्ट्री करने के तहसीलदारों को निर्देश दिए।

अभियान चलाकर तरमीम कराने के निर्देश

 कलेक्टर ने तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वेब जीआईएस 2.0 पोर्टल पर ग्रामवार नक्शा निकालकर पटवारी से तरमीम के कार्य में अभियान चलाकर प्रगति बढ़ाएं और भूमिबंधक के तहसील स्तर बड़ामलहरा, छतरपुर नगर एवं ग्रामीण तथा घुवारा के लंबित आवेदनों को क्लियर कराने के भी निर्देश दिए। साथ ही वेब जीआईएस 2.0 पर भूमिस्वामियों की ई केवाईसी में प्रगति बढ़ाने के लिए संबंधित राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिला एवं तहसील स्तर के डिजिटाइजेशन हेतु अप्राप्त अभिलेखों को जल्द भेजने के भी निर्देश दिए।

सीएम हेल्पलाइन में संबंधित अधिकारियों को ग्रेडिंग सुधार के निर्देश
 
 कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा करते हुए डी ग्रेडिंग में खराब प्रगति पर घुवारा नायब तहसीलदार को निराकरण प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें प्राथमिकता से निराकृत करें। साथ ही उच्च न्यायालय के अवमानना एवं आयोग के लंबित प्रकरणों के प्रतिवेदन भेजने के भी एसडीएम को निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने भू अर्जन में केन बेतवा लिंक प्रोजेक्ट, ललितपुर सिंगरौली रेल लाइन में प्रथम एवं द्वितीय पूरक के अवॉर्ड एवं सागर कबरई में अंश निर्धारण बढ़ाने के निर्देश दिए।

Post a Comment

Previous Post Next Post