थाना गढ़ीमलहरा पुलिस ने सागर कानपुर नेशनल हाईवे ग्राम गरेला के पास से स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं प्रयुक्त मोटरसाइकिल कुल कीमत करीब सवा दो लाख रुपए बरामद
आरोपी उदयभान तिवारी जिला महोबा में एनडीपीएस प्रकरण में पूर्व से लिप्त
माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ संग्रह, विक्रय एवं परिवहन करने वालों तथा सार्वजनिक स्थानों में नशाखोरी कर रहे नशाखोरों के विरुद्ध निरंतर सख्त से सख्त कार्यवाही की जा रही है। छतरपुर पुलिस द्वारा विगत महीनों में एनडीपीएस में 85 प्रकरण एवं आबकारी में 2000 से अधिक प्रकरण दर्ज किये गए हैं। 52 कुंतल से अधिक अफीम के पौधे, 1000 किग्रा से अधिक गांजा, 5 सैकड़ा से अधिक शीशी नशीली सिरप, 1100 से नशीली टैबलेट, 200 से अधिक इंजेक्शन, स्मैक 16000 लीटर से अधिक अवैध शराब जप्त की गई है।
थाना गढ़ी मलहरा पुलिस को आज दोपहर क्षेत्र भ्रमण के दौरान सागर कानपुर नेशनल हाईवे में अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी संबंधी सूचना प्राप्त हुई। पुलिस टीम ग्राम गरेला पहुंची। पुलिस को देखकर संदेही ने मोटरसाइकिल से भागने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। विधिवत तलाशी लेने पर संदेही के पास पॉलिथीन में अवैध मादक पदार्थ स्मैक मिली। अवैध मादक पदार्थ 11 ग्राम से अधिक स्मैक कीमत करीब 115000 रुपये, तस्करी में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल कुल कीमत करीब सवा 2 लाख रुपए से अधिक बरामद की।
अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्कर उदयभान तिवारी पिता वासुदेव तिवारी निवासी ग्राम कैमाहा थाना श्रीनगर जिला महोबा को गिरफ्तार कर थाना गढ़ी मलहरा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी उदयभान तिवारी जिला महोबा में एनडीपीएस प्रकरण में पूर्व से लिप्त है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्रवाई में एसडीओपी नौगांव श्री अमित मेश्राम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गढ़ी मलहरा निरीक्षक रीता सिंह, उपनिरीक्षक आरपी अहिरवार, उप निरीक्षक के एल अहिरवार, प्रधान आरक्षक बृजेश यादव, आरक्षक दशरथ, श्री राम एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।