एक भी गर्भवती महिला एएनसी जांच एवं टीकाकरण से नहीं छूटे : कलेक्टर

एक भी गर्भवती महिला एएनसी जांच एवं टीकाकरण से नहीं छूटे : कलेक्टर
कलेक्टर ने बर्रोही और टटम आंगनबाड़ी केंद्र में टीकाकरण सहित अन्य कार्यों का निरीक्षण किया

बच्चों के कुपोषण की जांच उपरांत जरूरी होने पर एनआरसी में भर्ती कराएं

कलेक्टर ने बर्रोही एएनएम की लापरवाही मिलने पर एक वेतन वृद्धि रोकने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने बीएमओ को सही ढंग से रिकॉर्ड मेंटेन कराने के निर्देश दिए

अनमोल पोर्टल पर सही ढंग से एंट्री करने के निर्देश
---------
कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल ने मंगलवार को महाराजपुर अंतर्गत ग्राम बर्रोही एवं टटम आंगनबाड़ी केंद्र में ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस सत्र के तहत चल रहे टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांचों का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक कलेक्टर श्री आशीष पाटिल, एसडीएम श्री जी.एस. पटेल, सीएमएचओ डॉ आर.पी. गुप्ता, बीएमओ नौगांव उपस्थित रहे। 
 कलेक्टर श्री जैसवाल ने अनमोल पोर्टल में एंट्री की जांच की और रजिस्टर पंजी से क्रास चेक किया। कलेक्टर ने दस्तक अभियान अंतर्गत बच्चों के वैक्सीनेशन एवं उन्हें विटामिन ए के सीरप सहित दवाएं दिए जाने के संबंध में जानकारी ली। साथ ही एक बच्चे को मौके पर दवा का सेवन कराया। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के एएनसी जांच जिसमें खून, वजन बी.पी., शुगर आदि जांचें होने और पोर्टल पर एंट्री का परीक्षण किया। साथ ही यूविन पोर्टल पर टीकाकरण की जानकारी दर्ज होने का परीक्षण किया। 
 कलेक्टर ने बर्रोही एएनएम रेखा निरंजन के कार्यों में लापरवाही मिलने पर एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा एक भी गर्भवती महिला एएनसी जांच एवं टीकाकरण आदि स्वास्थ्य जांचों से छूटे नहीं। उन्होंने लगातार फॉलोअप करने के भी निर्देश दिए। 
 कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं की समय पर एएनसी जांच हो और कमी मिलने पर जरूरी त्वरित उपचार के साथ निरंतर फॉलोअप किया जाए। साथ ही बच्चों के टीकाकरण सहित उनके कुपोषण की भी जांच करें। 
 कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी प्रकार की जांचों की एंट्री पोर्टल पर प्राथमिकता से करें। कलेक्टर ने बीएमओ नौगांव को निर्देश दिए कि बेहतर तरीके से रिकॉर्ड मेंटेन कराएं। कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी सहित रेफर करने एवं दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post