*महालक्ष्मी पर्व नदी में नहाने गईं 13 वर्षीय एवं 15 वर्षीय बालिकाएँ डूबी एक की मौत एक बचाया गया*
बमीठा--बसारी के पास कालीबरा नदी में महालक्ष्मी के पर्व पर कई महिलाएं एवं बच्चियां नहाने को गई थी दो बच्चियां नहाते समय गहरे पानी मे चली गई दोनों बच्चियों को तैरना नही आता था कु नन्दनी पिता रमेश अहिरवार उम्र 13 साल निवासी लखैरी अपने नाना शिवलाल अहिरवार बसारी के यहाँ रहती थी उसकी मौत हो गई कु कविता 15 साल को किसी तरह बचा लिया गया
सूचना मिलने पर एस आई हरदेव सिंह ने मौके पर जाकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए राजनगर भेजा