संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह आकांक्षी जिला एवं ब्लॉक अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा और महिला बाल विकास में बेहतर प्रदर्शन
संपूर्णता अभियान में बेहतर कार्य करने पर अधिकारी-कर्मचारी हुए सम्मानित
---------
गुरुवार को छतरपुर शहर के ऑडिटोरियम में जिला स्तरीय सम्पूर्णता अभियान की सफलता पर सम्मान समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप्रज्जवन कर जिला पंचायत श्रीमती अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, सहायक कलेक्टर श्री आशीष पाटिल, उपाध्यक्ष जिपं श्रीमती पार्वती राजपूत, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रजनी यादव, सांसद प्रतिनिधि श्री शशिकांत अग्निहोत्री द्वारा किया गया। इस दौरान संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी जिला छतरपुर एवं आकांक्षी विकास खण्ड बकस्वाहा में 01 जुलाई 2024 से 30 सितंबर 2024 के मध्य संपूर्णता अभियान चलाया गया था। जिसका उद्देश्य नीति आयोग भारत सरकार द्वारा निर्धारित 06 प्रमुख संकेतकों को संतृप्त करना था। साथ ही 28 जुलाई से 02 अगस्त 2025 के मध्य संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। जिस अनुक्रम में जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के आयोजन में अतिथियों द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। जिपं अध्यक्ष श्रीमती अग्निहोत्री ने संबोधित करते हुए निर्धारित सूचकांकों में शत्-प्रतिशत उपलब्धि के लिए सभी अधिकारी कर्मचारियों को बधाई दी और इसी प्रकार से कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने संबोधित करते हुए संपूर्णता अभियान के अंतर्गत सभी 6 विकास सूचकों में संतृप्ति प्राप्त करने में सफल रहने के लिए सभी को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि अभियान के सफल क्रियांवयन से जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा एवं महिला बाल विकास अंतर्गत कार्य का प्रदर्शन बढ़ा है। उन्होंने कहा जिले को अच्छी रैंकिंग हासिल हुई और बक्सवाहा ब्लॉक में बेहतर कार्य किया गया। अभियान के तहत जिले में स्वास्थ्य, आंगनबाड़ियों में पोषण सुविधा, महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण सुनिश्चित कराना, पात्र लोगों को योजनाओं की राशि का वितरण, स्वसहायता समूहों की महिलाओं को अजीविका से जोड़ना, साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियांवयन सुनिश्चित कराना है। कलेक्टर ने अधिकारी कर्मचारियों से आगे भी बेहतर कार्य करने की अपील की।