पूर्व में आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के विरुद्ध छतरपुर पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर कार्यवाही

पूर्व में आपराधिक प्रवृत्ति वाले व्यक्तियों के विरुद्ध छतरपुर पुलिस द्वारा की गई प्रतिबंधात्मक एवं बाउंड ओवर कार्यवाही
पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा द्वारा जिले में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की सुदृढ़ता हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व में विभिन्न आपराधिक घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कार्रवाई की जा रही है।

जिले के सभी थाना/चौकी क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों की पहचान कर, जिनके विरुद्ध दो या दो से अधिक महिला संबंधी, मारपीट अथवा गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं तथा जो जिला बदर, गुंडा या हिस्ट्रीशीटर श्रेणी में आते हैं — उनके विरुद्ध विधिसम्मत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

इस कार्यवाही के तहत संबंधित अनावेदकों को नोटिस तामील कराए गए एवं नियत समयावधि में नियत राशि के अंतर्गत बाउंड ओवर की कार्यवाही भी संपादित की गई।

जिले में 24 घंटे के अंदर 364 प्रकरणों में 434 अनावेदकों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर पूर्व सहित 434 नोटिस तामील करवाए गए। इसके अलावा अपराधियों के विरुद्ध बाउंड ओवर कार्यवाही भी की गयी।

छतरपुर पुलिस का यह प्रयास जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post