डीआईजी छतरपुर रेंज की अध्यक्षता में एनडीपीएस प्रकरणों में जप्त अवैध मादक पदार्थों के विनष्टीकरण कार्यवाही हेतु रेंज स्तरीय आयोजित बैठक

*डीआईजी छतरपुर रेंज की अध्यक्षता में एनडीपीएस प्रकरणों में जप्त अवैध मादक पदार्थों के विनष्टीकरण कार्यवाही हेतु रेंज स्तरीय आयोजित बैठक*
आज कार्यालय पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज छतरपुर में पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में छतरपुर रेंज अंतर्गत चारों जिलों जिला छतरपुर, जिला पन्ना, जिला टीकमगढ़, जिला निवाड़ी के एनडीपीएस प्रकरणों में जप्त अवैध मादक पदार्थ के विनष्टीकरण कार्यवाही हेतु चर्चा की गई। 
बैठक में समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन एवं पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस थोटा उपस्थित रहे।

छतरपुर रेंज अंतर्गत चारो जिलों के जिन थानों के प्रकरण के जप्त अवैध मादक पदार्थ की विनष्टीकरण कार्यवाही की जानी है, संबंधित थाना प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। विनष्टीकरण तिथि प्रथक से निर्धारित की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post