पुलिस अधीक्षक एवं बिजावर विधायक द्वारा बिजावर पुलिस लाइन परिसर में किया गया पुलिस बाल उद्यान एवं व्यायाम शाला का उद्घाटन
बिजावर नगर के पुलिस लाइन परिसर की रिक्त भूमि में पुलिस परिवार एवं नगर वासियों हेतु सर्व सुविधा युक्त पार्क एवं ओपन जिम का निर्माण कार्य चल रहा था, पुलिस आवासों का जीर्णोद्धार हुआ है, निर्माण एवं जीर्णोद्धार उपरांत आज बिजावर पुलिस लाइन परिसर में पुलिस बाल उद्यान एवं व्यायाम शाला के उद्घाटन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन एवं बिजावर विधायक श्री राजेश शुक्ला द्वारा पुलिस बाल उद्यान एवं व्यायाम शाला का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्यान में पौधारोपण किए गए।
पार्क में टहलने के लिए ट्रैक, बैठने के लिए कुर्सियां, क्रिकेट पिच,नेट प्रैक्टिस, झूला सहित अन्य खेलों की व्यवस्था है। साथ ही पार्क में ओपन जिम व्यायाम शाला की भी व्यवस्था है।
कार्यक्रम में पुलिस परिवार के बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता भी हुई, उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार दिया गया।
निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य हेतु एसडीओपी बिजावर श्री शशांक जैन निरंतर प्रयासरत रहे, कार्य सफल संपन्न हुआ। कार्यक्रम में थाना प्रभारी बिजावर उप निरीक्षक कमलजीत सिंह, अनुभाग बिजावर के थानों के प्रभारी, नगर के गणमान्य नागरिक, पुलिस परिवार जन एवं बच्चे उपस्थित रहे।


