छतरपुर के नौगांव में एक कार में संदिग्ध स्थिति में मिली लाश
नौगांव के वार्ड नं 15 के रहने वाले मनीष जाटव को अज्ञात नंबर से फोन कर
एकंर -छतरपुर के नौगांव मे कार में संदिग्ध हालत मे मिला शव, शव मिलने से फैली सनसनी, शव की पहचान नौगांव के वार्ड नं 15 के रहने वाले मनीष जाटव के रूप मे हुईओं है ,युवक के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने मृतक के परिजनो को सूचना दी ,मृतक के परिजनो का आरोप है कि मनीष को अज्ञात नंबर से फोन आया था ,कि उन्हे किराये पर कार चाहिए है ,कार बुकिंग के लिये मनीष आता है और आरोपी उससे अपने साथ ले जाकर कुछ खिला पीला कर उसकी हत्या कर देते है ,मृतक की हत्या करने के बाद लाश ठिकाने लगाने जाते वक्त कार का डीजल खत्म होने के कारण आरोपी पेट्रोल पंप पर डीजल भरने के लिए पहुंचते है रात के कारण पेट्रोल पंप बंद मिलता है जिससे आरोपी पेट्रोल पंप पर ही गाड़ी ओर लाश छोड़ मौके से फरार हो जाते है ,काफी देर पेट्रोल पंप पर गाड़ी खड़ी होने के बाद पेट्रोल पंप पर मौजूद व्यक्ति ने नौगांव थाने में सूचना देता है जिसके बाद मौके पुलिस पहुंच कर जांच में जुटती है,परिजनो ने चार पांच लोगो पर हत्या करने का आरोप लगाया है,वही पुलिस इस मामले को हत्या नही बता रही है पुलिस का कहना है कि मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अधिक शराब पीने से मौत का कारण पता चला है ,लेकिन फिर भी पुलिस जांच कर रही है ,पुलिस ने मृतक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है ,वही मृतक के परिजनो ने आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज कर सड़क पर जाम लगाया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की ।
बाईट-परिजन
बाईट-चंचलेश मलकाम -एसडीओपी नौगांव
छतरपुर से राहुल पटेरिया की रिपोर्ट