छतरपुर पुलिस द्वारा फरार वांछित अपराधियों, इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर निरंतर जेल भेजे जा रहा है।
माह जुलाई में थाना गुलगंज क्षेत्र अंतर्गत नाबालिक से छेड़छाड़ संबंधी रिपोर्ट पर भारतीय न्याय संहिता एवं पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था, आरोपी फरार हो गया था जिसकी तलाश थाना गुलगंज पुलिस द्वारा निरंतर की जा रही थी।
*फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन द्वारा ₹3000 के इनाम की उद्घोषणा की गई।*
थाना गुलगंज पुलिस ने छेड़छाड़ उक्त प्रकरण के तीन हज़ार रुपये के इनामी आरोपी पम्मू कुशवाहा पिता मोहन कुशवाहा निवासी बख्शीपुरवा ग्राम अनगौर थाना गुलगंज को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया गया। अभियुक्त को न्यायालय पेशकर जेल भेजा जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गुलगंज उनि. गुरूदत्त शेषा , एसआई डीपी व्यास, प्रआर. कैलाश राजपूत ,प्रआऱ प्रवेश तिवारी , प्रधान आरक्षक रूपेश, प्रधान आरक्षक राजाराम , आर. भरत कुमार बेदी , आर. सतीष , आर. कृष्ण प्रताप सिंह , आर. मुकेश, आरक्षक राहुल, आरक्षक शीलेन्द्र, आरक्षक कैलाश, म.आर. मोहनी , सुभी की भूमिका रही।