*स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत डोर टू डोर कचरा संग्रहण के संबंध में बैठक आयोजित*
कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा की अध्यक्षता में गुरुवार को सभाकक्ष में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन में चल रहे वाहनों के रूट हेतु अधिकारी-कर्मचारी वार्डों के लिए दल गठित किए गए है। सीएमओ ने निर्देश दिए की दल रूट चार्ट अनुसार वाहनों का निरीक्षण करें कि कौन सा वाहन निर्धारित रूट पर जा रहा है। जिसके लिए देवेन्द्र धाकड़ सहायक यंत्री को नोडल अधिकारी नियुक्त किया।
जिसके तहत प्रतिदिन शहर के वार्डों का निरीक्षण करते हुए डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है साथ ही कचरा संग्रहण और कचरा हेतु हरे डस्टबिन में गीला कचरा, पेड़ पौधों के पत्ते, सब्जी का कचरा, बचा हुआ खाना डाला जाएगा। इसी तरह नीले डस्टबिन में सूखा कचरा, पॉलीथिन, कागज, प्लास्टिक, गत्ता, पैकिंग पॉलीथिन डाली जाए। काले डस्टबिन में घरेलू हानिकारक कचरा, कांच, ट्यूब लाइट, कंक्रीट, बैटरी, बचे हुए पेंट के डिब्बे आदि को डाला जाए।
उन्होंने बताया कि घरेलू सेनेटरी वेस्ट संक्रमित कचरे को निपटान के लिए अलग व्यवस्था की गई है जिसे गाड़ी के पीछे लगे पीले डब्बे में डालें। अपने घर से निकलने वाले सभी प्रकार के कचरे को अलग-अलग डस्टबिन में रखें। इस कचरे को स्वच्छता वाहन में अलग-अलग ही डालें। जिससे कचरे को निपटान करने में नगरपालिका को मदद मिल सके।
इस अवसर पर स्वच्छता नोडल अधिकारी नीतेश चौरसिया उपयंत्री आमिर खान, गोकुल प्रजापति, सृजन गुप्ता, मुख्य लिपिक ठाकुरदास अहिरवार, सिटी मैनेजर चंद्र प्रकाश गुप्ता, स्वच्छता निरीक्षक रविंद्र पाल तिवारी, राजस्व प्रभारी दयाराम कुशवाहा सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।