कलेक्टर-एसपी ने गणेश मूर्ति विसर्जन स्थल बूढ़ा बांध का किया निरीक्षण

कलेक्टर-एसपी ने गणेश मूर्ति विसर्जन स्थल बूढ़ा बांध का किया निरीक्षण
अधिकारियों को विसर्जन संबंधी सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने निर्धारित स्थल पर ही मूर्ति विसर्जन करने के दिए निर्देश

छतरपुर शहर के बूढ़ाबांध सहित अन्य स्थलों के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त

जिले भर के चिन्हित विसर्जन स्थल के लिए रेस्क्यू एवं बचाव टीमों का गठन
------
 कलेक्टर छतरपुर श्री पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन ने बुधवार को बूढ़ा बांध पहुंचकर 6 सितंबर को होने वाले गणेश मूर्ति विसर्जन के संबंध में स्थल निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षात्मक और अन्य सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के राजस्व और नगरपालिका के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान एडीएम श्री मिलिंद नागदेवे, एएसपी विदिता डागर, तहसीलदार श्री आलोक जैन, सीएमओ माधुरी शर्मा, यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जैसवाल ने निर्देश दिए मूर्तियों का विसर्जन निर्धारित स्थल से ही किया जाए। किसी को भी दूर गहरे पानी में न जाने दिया जाए। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुख्ता इंतजाम रखने के निर्देश दिए।
 कलेक्टर श्री जैसवाल ने पर्याप्त बेरीकेडिंग, बोट एवं बिजली की व्यवस्था करने और होमगार्ड के जवान को लगाकर पर्याप्त तैयारी के लिए निर्देशित किया। साथ ही कलेक्टर ने एडीएम को शांति समिति में निर्धारित शहर के छोटे तालाबों में छोटी मूर्तियों के विसर्जन के लिए भी राजस्व एवं नपा अमले को लगाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही कलेक्टर ने ग्राम बृजपुरा में बूढ़ा बांध के नजदीक निर्माणाधीन पंचायत के 10 लाख की लागत से बन रहे रेस्ट हाउस का भी निरीक्षण किया और नवदुर्गा तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। एसपी श्री जैन ने मूर्ति विसर्जन के दौरान बांध क्षेत्र में सभी सुरक्षा मानकों का पालन करने के निर्देश दिए। 

• कार्यपालिक दण्डाधिकारी एवं रेस्क्यू और बचाव दल गठित

 जिला मजिस्ट्रेट ने गणेश विसर्जन त्योहार के दौरान जिला मुख्यालय पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्धारित मूर्ति विसर्जन एवं ड्यूटी स्थलों चौक बाजार एवं जूलूस के साथ-साथ विसर्जन तक, सिटी कोतवाली महल चौक, सौरा तालाब विसर्जन स्थल, बुढ़ाबांध विसर्जन स्थल एवं प्रताप सागर तालाब के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किए हैं। साथ ही कलेक्टर के निर्देशन में जिला कमाण्डेन्ट द्वारा जन समान्य की सुरक्षा के लिए जिले भर में निर्धारित स्थलों के लिए रेस्क्यू टीमों का गठन कर राहत एवं बचाव कार्य ड्यूटी हेतु आपदा उपकरणों के साथ तैनात किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post