कलेक्टर के निर्देशन में खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की सुविधा हेतु टोकन अनाउंसमेंट मशीन की नई सुविधा
अब डिस्प्ले पर प्रदर्शित होगा टोकन नंबर, नहीं लगेगी लंबी लाईन
डबल लॉक छतरपुर, बमीठा पर किसानों के लिए 2 विश्राम शेड निर्मित
-----
जिले के छतरपुर एवं बमीठा खाद भण्डारण केन्द्रों में कृषकों के विश्राम के लिए कृषक विश्राम शैड तैयार किये गये है जहाँ से कृषकों रासायनिक उर्वरक उपलब्ध होगा। कृषक शैड निर्माण हेतु स्थानीय विधायक निधि से 5.80 लाख की राशि प्राप्त कर निर्माण कराया गया है। वर्तमान में भण्डारण केन्द्र छतरपुर, बमीठा, पूर्णतः तैयार किये जा चुके है।
कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल ने भण्डारण केन्द्र हरपालपुर, लवकुशनगर, बिजावर, बडामलहरा, घुवारा, राजनगर, चंदला में भी जल्द कृषक विश्राम शैड स्वीकृत कराकर तैयार कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर के निर्देशानुसार कृषकों को लाईन में न खड़ा होना पडे़ इस उद्देश्य से जिले के खाद भण्डारण वितरण केन्द्र छतरपुर, हरपालपुर, बिजावर, बडामलहरा, घुवारा, बमीठा एवं लवकुशनगर में टोकन एनाउंसमेंट मशीन स्थापित की गई है। अब कृषकों को टोकन लेने के पश्चात् लाईन में खड़े होने की आवश्यकता नहीं होगी। टोकन मशीन उनकी बारी (नम्बर) आने पर उन्हें टोकन क्रमांक से उर्वरक उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Jansampark Madhya Pradesh Collector Office Chattarpur